सामान्य ज्ञान दर्पण प्रश्नोत्तर

सामान्य ज्ञान दर्पण



01.शतरंज ऑस्कर किस रूसी शतरंज पत्रिका द्वारा प्रदान किया जाता है---64 चैस रिण्यू ।
02.सरल (SARAL) क्या है---समुद्र की सतह एवम् लहरों के अध्ययन के लिए प्रक्षेपित सैटेलाइट ।
03.1958 ई.में पद्मश्री पुरस्कार पाने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री थी---नर्गिस दत्त ।
04.अति लोकप्रिय धार्मिक पत्रिका 'कल्याण' प्रकाशित होती है---गोरखपुर से ।
05.HAL(Hindustan Aeronautics Limited) किसके उत्पादन से सम्बंधित है --- वायुयान के उपकरण ।
06.विश्व में सर्वाधिक डाकघर किस देश में है---भारत ।
07.अलजजीरा टी.वीं.चैनल किस देश का है---कतर का ।
08.डॉ. अमर्त्य सेन को नोबेल पुरस्कार उनके किस योगदान के लिए दिया गया ---कल्याणकारी अर्थशास्त्र ।
09.स्वर्ण कमल एवम् रजत कमल पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है---फ़िल्म ।
10.भारत में निवासरत् तिब्बती धार्मिक नेता दलाई लामा को किस वर्ष नोबेल शांति पुरस्कार दिया गया---1989 में।
11.1884 ई. में फाउण्टेन पेन का आविष्कार किसने किया था---लेविस वाटरमैन (सं.रा.अमेरिका )
12.दिल्ली का लाल किला किस मुगल बादशाह ने बनवाया था---शाहजहाँ 13.अलाउदीन ख़िलजी के आक्रमण के समय देवगिरि का शासक कौन था---रामचन्द्र देव ।
14.कनिष्क के शासनकाल में चतुर्थ बौद्ध संगीति का आयोजन किस नगर में हुआ था---कुण्डलवन (कश्मीर) ।
15.ईसा पूर्व छठी सदी में विश्व की प्रथम गणतंत्रात्मक व्यवस्था कहाँ थी---वैशाली ।

Post a Comment

1 Comments

Anonymous said…
%