● संगम काल में कितनी रचनाओं का वर्णन है
— 2289
● संगम काल की प्रसिद्ध रचना कौन सी थी
— तमिल व्याकरण ग्रंथ तोलकाप्पियम
● तोलकाप्पियम’ की रचना किसने की
— तोल काप्पियर ने
● चोल वंश का सबसे प्रसिद्ध शासक कौन-था
— करिकाल
● करिकाल गद्दी पर कब बैठा
— 190 ई. के लगभग
● किस चोल वंश के शासक ने उद्योग धंधे व कृषि को प्रोत्साहन दिया
— करिकाल ने ..
● चोल काल में सर्वोच्च न्यायालय को क्या कहा जाता था
— मनरम
● मानसून की खोज किसने की
— मिस्त्र के नाविक हिप्पालस ने
● चोल काल में सूती वस्त्र उद्योग का प्रमुख कौन-सा था
— उरैयूर
● पांड्यों की राजधानी कहाँ थी
— मदुरै
● चेर वंश का शासन किस क्षेत्र पर था
— केरल पर
● चेर वंश का प्रसिद्ध शासक कौन था
— सेंगुट्टुवन
● किस शासक को ‘लालचेर’ कहा जाता था
— सेंगुट्टुवन
0 Comments