आगामी परीक्षाओं हेतु सामान्य ज्ञान प्रश्न



1)आईसीआईसीआई बैंक के गैर-कार्यकारी चेयरमैन नियुक्त किये गए हैं?
→ एम.के शर्मा
2) कौन सा पुरस्कार इसरो को मंगल मिशन को पूरा करने के लिए दिया गया?
→ स्पेस पायनियर अवार्ड
3) IIFA 2015 में, किसे सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड मिला है?
→ क्वीन
4)कैनेडियन ग्रां प्री 2015 किसने जीता? 
→लुईस हैमिलटन
5) राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के नए महानिदेशक (डीजी) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? 
→आर.सी तायल
6) किसने टेनिस के फ्रेंच ओपन 2015 पुरुष एकल खिताब जीत लिया है? 
→स्तानिस्लास वावरिंका।
7) FAO (Food and Agriculture Organisation) का 39वां संस्करण कहां हुआ? 
→रोम
8)किसने UEFA Champion's League trophy 2015 जीती? 
→बार्सिलोना
9) चीन के कुनमिंग में युन्नान मिन्जु विश्वविद्यालय में पहली बार भारत-चीन योग कॉलेज का उद्घाटन किसने किया? 
→वी.के सिंह
10) हाल ही में किसे भारतीय सांख्यिकी संस्थान के निदेशक (आईएसआई) के रूप में नियुक्त किया गया है?
 →संघमित्रा बंदोपाध्याय
11) देश ग्लोबल पीस इंडेक्स2015 के अनुसार कौन सा देश सबसे शांतिपूर्ण है?
→आइलैंड
12)हाल ही में कौन ट्रेन का नाम बदलकर “योग एक्सप्रेस” हो गया है?
→ हरिद्वार एक्सप्रेस
13)हाल ही में संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हुए मोगेंस लिकेटोफ्ट किस देश से सम्बंधित हैं? 
→डेनमार्क
14)आरबीआई के हाल ही की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, भारत का विदेशी मुद्रा भंडार कहां तक पहुंच गया है? 
→USD 354.29 billion.
15)निम्नलिखित में से किस भारतीय पीएसयू ने अपने कर्मचारियों के लिए यूनिवर्सल खाता संख्या अनिवार्य बना दिया है?
→ EPFO.
16)निम्नलिखित में से किस स्टॉक एक्सचेंज ने रात भर निवेश की सुविधा शुरू कर दी है? 
→NSE.
17)कौन सा राज्य संपत्तियों का ई-पंजीकरण शुरू करने वाला भारत में पहला बन गया है?
→मध्य प्रदेश
18) निम्नलिखित में से किस भारतीय जिले ने संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा 2015 पुरस्कार जीता है? 
→नादिया, पश्चिम बंगाल।
19)किसे साइंटिफिक रिसर्च 2014 के लिए प्रतिष्ठित जीडी बिड़ला पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है? 
→प्रो. संजीव गलांडे
20)हाल ही में किस कंपनी को श्री रतन टाटा ने एक विशेष सलाहकार के रूप में शामिल हुआ है? 
→जंगला वेंचर
21)भारत के देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक, ने किस ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी के साथ भागीदारी की है? 
→MakeMyTrip.
22)ईरान की राजधानी? 
→तेहरान
23)वर्ल्ड फ़ूड पुरुस्कार 2015 किसने जीता?
→फजल हसन आबेद
24)विकास गोड़ा किस खेल से सम्बंधित है?
→डिस्कस थ्रो
25)परमाणु ऊर्जा पर राष्ट्रीय सम्मेलन का छठा संस्करण किस शहर में आयोजित किया गया था? 
→नई दिल्ली।
26)यूनाइटेड किंगडम की मेयर निर्वाचित होने वाली पहली एशियाई कौन हैं? 
→हरभजन कौर धीर 
27)व्हिटली पुरुस्कार 2015 किसे दिया गया?
→आनंद कुमार और प्रमोद पाटिल
28)व्हिटली पुरुस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है? 
→वन्यजीव संरक्षण
29) कौन सा देश विश्व व्यापार संगठन का 161वां सदस्य बन गया है? 
→सेशल्स
30)योग का अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाताहै? 
→21 जून
31)कौन संयुक्त राज्य अमेरिका की 'पहली अफ्रीकी-अमेरिकी महिला अटॉर्नी जनरल बन गयी है ?
→लोरेट्टा लिंच
32)सेशल्स की राजधानी? 
→विक्टोरिया
33)सेशल्स की मुद्रा?
→सेशल्स रूपी
34)कौन सा देश 194 जनसँख्या के साथ वर्ल्ड हंगर लिस्ट में शामिल हो गया है?
→भारत 
35)नरेंदर मोदी द्वारा नियुक्त किये गए नए केन्द्रीय सचिव? 
→पी.के सिन्हा 
36)म्य्सुरु के महाराजा? 
→यदुवीर
37)इंजिनियर लिंडिया लिमिटेड के नए चेयरमैन?
→संजय गुप्ता
38)विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर के 12वें महानिदेशक के रूप में कौन नियुक्त हुआ है? 
→के.सिवान
39)कौन एशियन एथलेटिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त हुआ है?
→ललितभनोट
40)वर्तमान रेपो रेट?
→ 7.25 प्रतिशत
41)बांग्लादेश लिबरेशन वार पुरुस्कार किसे दिया गया? 
→अटल बिहारी वाजपेयी
42)अरुणाचल प्रदेश के 19वें गवर्नर के रूप में किसने शपथ ग्रहण की है? 
→ज्योति प्रसाद राजखोवा
43)भारतीय क्रिकेट टीम के महानिदेशक?
→रवि शास्त्री
44)किसे दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर ऑफ़ द इयर के रूप में सम्मानित किया गया है? 
→ए.बी.डिविलियर्स
45)किसने स्पेनिश ग्रां प्री जीती है?
→निको रोसबर्ग
46)बांग्लादेश की मुद्रा? 
→टका
47)'विश्व शान्ति दिवस’ कब मनाया जाता है? 
→21 सितम्बर
48)'The Future of India' किस भारतीय बैंकर द्वारा लिखी गयी है?
→बिमल जालान
49) ALM का विस्तृत रूप क्या है?
→ Asset Liability Management.
50) दक्षिण कोरिया की मुद्रा? 
→वोन

Post a Comment

0 Comments