बिहार के पिछड़ा/अति पिछड़ा वर्ग के लिए पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना 2015-16 अंतिम तिथि 15/10/2015



आवेदन करने की प्रक्रिया:-

      सिर्फ आनलाईन आवेदन पत्र ही स्वीकार किये जाएंगे। आनलाइन आवेदन वेबसाईट www.bcebcwelfare.bih.nic.in के माध्यम से किया जा सकता है। उम्मीदवारों को किसी भी प्रविष्टि बनाने या विकल्प को चुनने से पहले निर्देश को ध्यान से पढ़ना चाहिए, आनलाईन आवेदन भरते समय अभ्यर्थियों को सभी आवश्यक जानकारी प्रदान करनी चाहिए। 

      आपको वेबसाइट पर जाने से पहले निम्न तैयारी पूरी कर लेनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों को निर्धारित समय सीमा के भीतर प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा, निर्धारित समय अवधि के बाद, लिंक स्वतः समाप्त हो जाएगा।

सर्वप्रथम आवेदक को पंजीकरण की प्रक्रिया करनी होगी। पंजीकरण फार्म में आवेदक को पूरा नाम (मैट्रीक प्रमाण-पत्र के अनुसार), पिता का नाम (मैट्रीक प्रमाण-पत्र के अनुसार), जन्म तिथि (मैट्रीक प्रमाण-पत्र के अनुसार), लिंग, धर्म, श्रेणी, जाति (जाति प्रमाण-पत्र के अनुसार), मोबाइल नम्बर, ई-मेल आई.डी, आधार कार्ड संख्या (वैकल्पिक), स्थायी पता (आवासीय प्रमाण-पत्र के अनुसार) उपरोक्त विवरण प्रस्तुत करने पर, उम्मीदवार को यूजर आई.डी.(User ID) एवं पासवर्ड (Password) प्राप्त होगा। इस यूजर आई.डी.(User ID) एवं पासवर्ड (Password) को प्राप्त करने के बाद लॉग इन (Log In) करके फार्म भरना होगा। 

आवेदन प्रपत्र भरने हेतु दिशा-निर्देश:- 

i. आवेदक का नाम:- मैट्रीक प्रमाण-पत्र के अनुसार। 
ii. जन्म तिथि:- मैट्रीक प्रमाण-पत्र के अनुसार। 
iii. पिता का नाम :- मैट्रीक प्रमाण-पत्र के अनुसार। 
iv. जन्म तिथि:-(दिन/महीना/वर्ष) मैट्रीक प्रमाण-पत्र के अनुसार। 
v. (Category BC-1/BC-2)/श्रेणी:- जाति प्रमाण-पत्र के अनुसार 
vi. जाति:- जाति प्रमाण-पत्र के अनुसार 
vii. अभिभावक की वार्षिक आय:- आय प्रमाण पत्र के अनुसार 
viii. स्थायी पता:- पूर्ण पता-स्थायी आवासीय प्रमाण पत्र के अनुसार एवं पिनकोड सहित भरी जाएगी। 
ix. विश्वविद्यालय का नाम/द्वारा मान्यता प्राप्त (संस्थान का पूरा नाम, उदाहरण के तौर पर PU नही बल्कि Patna University लिखें) संस्थान/कॉलेज का नाम (कॉलेज का पूरा नाम, उदाहरण के तौर पर A.N College नहीं बल्कि Anugrah Narayan College लिखें) 

    आवेदक आवेदन पत्र के साथ अनिवार्य रूप से समर्पित किये जानेवाले निम्न प्रमाण पत्र अपलोड करें (200KB से ज्यादा नहीं होना चाहिये)। 
i. गत उत्तीर्ण की गई परीक्षा का अंकपत्र 
ii. शिक्षण संस्थान का अनिवार्य शुल्क की मदवार अग्रसारित विवरणी। 
iii. अध्ययनरत संस्था के मान्यता संबंधी का प्रमाण पत्र 
iv. छात्रावासी प्रमाण पत्र 
v. अभिभावक का घोषणा-पत्र 

    आवेदक आवेदन पत्र के साथ अनिवार्य रूप से निम्न प्रमाणपत्रों का सिर्फ आवेदन संख्या ,प्रमाणपत्र संख्या तथा निर्गत तिथि आदि अंकित करें ।
i. जाति प्रमाण पत्र (प्रमाण पत्र अपलोड नहीं करना है) 
ii. अद्यतन आय प्रमाण पत्र ;एक वर्ष से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए। (प्रमाण पत्र अपलोड नहीं करना है) 
iii. स्थायी आवासीय प्रमाण पत्र (प्रमाण पत्र अपलोड नहीं करना है) 
* जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र तथा आवासीय प्रमाण पत्र के Application No. की जाँच संबंधित विभाग के विभागीय WebSite से किया जायेगा। किसी भी प्रकार की त्रुटी पाये जाने पर आपका आवेदन निरस्त किया जा सकता है। 

उपयोगी लिंक  :-
                             विज्ञापन पत्र : डाउनलोड करे
  ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए : यहाॅ क्लिक करे
  
महत्वपूर्ण तिथि :-

  ऑनलाइन  अप्लाई करने कि तिथि: 01/09/2015
  ऑनलाइन अप्लाइ करने कि अंतिम तिथि: 15/10/2015
  
नोट:- आवेदन पत्र के साथ उपरोक्त वर्णित कागजात संलग्न नहीं किये जाने तथा आधे अधूरे एवं असत्य विवरण प्रस्तुत करने पर आवेदन पत्र अस्वीकृत कर दिया जायेगा। 

Post a Comment

0 Comments